कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इस बीमारी को अधिक घातक होने से बचाया जा सकता है। खराब लाइफस्टाइल से कैंसर पैदा करने वाले कार्सिनोजेन्स के विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ सामान्य से दिखने वाले लक्षण जिन पर ध्यान देना जरूरी होता है। अगर एक या दो दिन में आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए। ताकि सही वक्त पर बीमारी को पकड़ कर उसका इलाज वक्त पर किया जा सकता है। आइए जानते हैं सामान्य से दिखने वाले लक्षण -
2.वजन घटना - अगर आपका वजन तेजी से घट रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। वैज्ञानिकों के मुताबिक उन्हें कैंसर का पता चला था उनका वजन तेजी से घटा था। डॉक्टर इसे कैशेक्सिया कहते हैं। यह वजन घटाने के सिंड्रोम के बारे में बताते हैं। ऐसा थकान, भूख की कमी के कारण होता है।
3. बुखार - बुखार होना होना सामान्य है। यह फ्लू या सर्दी से हो सकता है। कई बार अपने आप ठीक हो जाते हैं। लेकिन कुछ संकेत हैं जिन पर आपको ध्यान देने की जरूरत है। जैसे - बिना किसी कारण के बार-बार बुखार आना, रात में बुखार आना, रात में अधिक पसीना आना।
5. त्वचा पीला पड़ना - जी हां, अगर आपके शरीर पर असामान्य तरीकों के लाल निशान, नए तिल, गांठों के निशान दिखते हैं तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं। आंखों या उंगलियों का पीला पड़ना संभावित कैंसर के लक्षण है। वहीं मुंह के कैंसर में आपको मुंह में छाले के रूप में शुरू हो सकते हैं।