1. अमरूद का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। पेटदर्द की समस्या होने लगती है।
2. यदि को ठंड या सर्दी-खांसी की परेशानी है, तो ऐसे में अमरूद न खाएं।
4. गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अमरूद के सेवन से परहेज करना चाहिए।
5. सर्जरी के दौरान और सर्जरी के बाद अमरूद डॉक्टर की सलाह से ही खाएं।
7. यदि आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो अमरूद न खाएं।
8. खून की कमी, किडनी में समस्या या सिरदर्द की शिकायत है तो अमरूद न खाएं।
9. किसी भी प्रकार से पेट की कोई गंभीर समस्या है तो अमरूद न खाएं।
10. ज्यादा अमरूद खाने से सूजन, पेट फूलना और गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।