हाई ब्लड प्रेशर/ हाईपरटेंशन का खतरा महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होता है। आमतौर पर घर से दूर रहने वालों में यह ज्यादा देखा गया है। जैसे कि यह रोग तनाव, गलत खानपान, फैमिली हिस्ट्री और लाइफ स्टाइल आदि से होता है। कई बार जिंदगी में हमें तमाम तरह की मीठी-कड़वी बातों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में क्रोध आना एक स्वाभाविक बात है, और यही से यह हमें अपनी चपेट में ले लेता हैं, क्योंकि क्रोध या गुस्सा यदि लत का रूप ले लें यानी कि आप हर बात पर ही क्रोध करने लग गए हैं, तो इस पर विचार करना जरूरी हो जाता है।