ल्यूपस आम तौर पर 15 से लेकर 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों में अधिक देखी जाने वाली बीमारी है, जिसमें जोड़ों में दर्द, मस्तिष्क, गुर्दे, त्वचा पर चकते, हृदय, फेफड़े और बुखार आदि समस्याएं सामने आती है। साथ ही यह रोग महिलाओं को जल्दी प्रभाव में ले लेता है, यह रोग पुरुषों कम देखा जाता हैं।