मुस्कान को और खूबसूरत बनाने और दूधिया जगमगाहट के लिए इन दिनों दाँतों का ब्लीच ट्रीटमेंट खूब लोकप्रिय होता जा रहा है। दाँतों को चमकाने का यह एक ऐसा आसान और कारगर तरीका है, जिसमें मरीज को दर्द भी नहीं होता और समय भी कम लगता है। दाँतों को चमकाने के दो तरीके हैं। इनमें ब्लीचिंग जेल एवं स्पेशल लाइट सोर्स का प्रयोग प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाता है।
क्या है तरीका सबसे पहले मरीज के ऊपर और नीचे के दाँतों का नाप लेकर स्पेशल ट्रे तैयार किए जाते हैं। ये ट्रे बहुत ही आरामदायक, पारदर्शी एवं पतले होते हैं। ट्रेज में ब्लीचिंग जेल भर कर मरीज को 30 मिनट से 1 घंटे तक पहना दिए जाते हैं। ब्लीचिंग जेल में कार्बोमाइड पैराऑक्साइड जैसे ब्लीचिंग एजेंट का इस्तेमाल किया जाता है। यह एजेंट ऑक्सीजन उत्पन्न करता है, जो दाँतों के चैनल में अंदर तक घुसकर उन्हें चमकाती है।
इस प्रक्रिया में दाँतों के आकार-प्रकार को कोई नुकसान नहीं पहुँचता। इन दिनों एमोरफस केल्शियम फास्फेट का भी जेल में उपयोग किया जाता है। इसके प्रयोग से दाँतों में ठंडे-गरम का असर नहीं होता। ब्लीच इसलिए भी फायदेमंद है कि इसमें दाँतों की सतह को खुरचना नहीं पड़ता और न ही किसी तरह की घिसाई करना पड़ती है। इसलिए यह एक दर्दरहित प्रक्रिया के तौर पर मरीजों में लोकप्रिय होती जा रही है।
कुछ ही घंटों का समय अत्याधुनिक पॉवर ब्लीच तकनीक से कुछ ही घंटों में दाँतों को दूधिया रंग में चमकाया जा सकता है, लेकिन परंपरागत तकनीक से दाँतों को चमकाने में हफ्तों लग सकते हैं। इसके अलावा दाँतों के आकार प्रकार में भी बदलाव आ सकता है।
मुस्कान को और खूबसूरत बनाने और दूधिया जगमगाहट के लिए इन दिनों दाँतों का ब्लीच ट्रीटमेंट खूब लोकप्रिय होता जा रहा है। दाँतों को चमकाने का यह एक ऐसा आसान और कारगर तरीका है, जिसमें मरीज को दर्द भी नहीं होता और समय भी कम लगता है।
दाँतों की चमक कितनी देर बनी रहेगी आमतौर पर ब्लीचिंग से दाँतों की चमक 4 साल तक कायम रह सकती है। जो मरीज तंबाकू, सुपारी का सेवन करते हैं एवं अत्यधिक चाय काफी पीते हैं, उनके दाँत और भी कम समय में खराब हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें जल्दी-जल्दी ब्लीचिंग के लिए डेंटिस्ट के पास आना पड़ता है।
दाँत चमकाने का फायदा? यह आपकी मुस्कान को बेहद मोहक और सुंदर बना देता है। दरअसल बदरंग दाँतों का सबसे बुरा असर आपके व्यक्तित्व पर पड़ता है। आप जन सामान्य के बीच खुलकर आत्मविश्वास के साथ नहीं रह पाते हैं।
यदि आपको एहसास है कि आपके दाँत बदरंग हैं तो आपकी मुस्कान बहुत छोटी होगी, क्योंकि आप दूसरों को अपने बदरंग दाँत नहीं दिखाना चाहेंगे। यदि आपको पता ही नहीं है कि आपके दाँत बदरंग हैं तो आप अनजाने में लोगों के सामने खुलकर हँसेंगे और अपने लिए निगेटिव पाइंट्स इकट्ठा कर लेंगे।
ब्लीचिंग की लागत दाँत जितने ज्यादा खराब होंगे लागत उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी। ट्रीटमेंट के तरीके के चयन पर भी लागत कम या ज्यादा हो सकती है। आमतौर पर ब्लीचिंग की लागत 3 से 5 हजार रुपए तक होती है।