ब्राउन राइस के 5 फायदे, आपको पता होना चाहिए

सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस का सेवन सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। खास तौर से डाइट और सेहत के प्रति सजग लोगों के लिए तो यह चावल बेहतरीन हैं। अगर आप नहीं जानते इसके 5 फायदे, तो अब जरूर जान लीजिए...
चावल का पानी पीने के 5 बेमिसाल फायदे
 
1 कोलेस्ट्रॉल - ब्राउन राइस खाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और अनचाहे फैट को शरीर के आंतरिक भागों में जमने से रोकता है।
होंठो का रंग बताता है सेहत के यह 5 राज
 
2 डाइबिटीज - सामान्यत: चावल में शर्करा की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण डाइ‍बिटीज के रोगी इससे दूरी बनाए रखते हैं। लेकिन ब्राउन राइस के सेवन से रक्त में शर्करा का स्तर नहीं बढ़ता। इसलिए यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।
डाइबिटीज में आजमाएं, बस 2 देसी उपाय


3 हृदय रोग - हार्टअटैक या हृदय के अन्य रोग, ज्यादातर हृदय की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के जमाव के कारण होते हैं। ऐसे में ब्राउन राइस का सेवन इससे बचाकर आपके हृदय की भी रक्षा करता है। 
 
4 हड्ड‍ियां - मैग्नीशियम व कैल्श‍ियम से भरपूर होने के कारण ब्राउन राइस, हड्ड‍ियों को मजबूत करने के लिए बेहद फायदेमंद है। सफेछ चावल की अपेक्षा यह सेहत के कई फायदे देता है।
 
5 वजन कम - वजन कम करना चाहते हैं, और चावल से दूर नहीं रह सकते, तो सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस को भोजन में शामिल करें। कुछ ही समय में आप वजन में कमी महसूस करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें