हिन्दी में पोर्टल और वेबसाइटें

इंटरनेट पर हिन्दी यूनिकोड के स्थापित होते ही हिन्दी इंटरनेट जगत तेज़ी से पैर फैलाने लगा और हर दिन हज़ारों नए हिन्दी पन्ने और उपयोगकर्ता जुड़ने लगे।

इंटरनेट पर हिन्दी का बाज़ार जोर पकड़ने लगा और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भी इस अवसर को हाथोंहाथ लिया। मीडिया हाऊस इनमें आगे रहे जिन्होंने सबसे पहले अपनी समाचार साइटों का हिन्दीकरण किया।

बीबीसी, डॉयचे वेले, याहू इंडिया और एमएसएन इंडिया ने हिन्दी की अहमियत को समझते हुए हिन्दी में अपने अनूठे पोर्टल शुरू किए। आज यह कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज हिन्दी के ब्लॉग, वेबसाइट, पोर्टल के साथ हर प्रकार के सोशल मीडिया के मंचों से हिन्दी मुस्कुरा रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें