रेडिफ डॉट कॉम और इंडियाटाइम्स डॉट कॉम भी आरंभ हुई।सूचना प्रौद्योगिकी का उदय पश्चिमी देशों में होने के कारण इस युग में पूरी तरह से अंग्रेज़ी हावी थी। कंप्यूटर चलाने की भाषा हो या इंटरनेट की भाषा, हर जगह अंग्रेज़ी का परचम था। एक आम भारतीय अभी भी चुपचाप, दूर निराश बैठा था। कारण, इंटरनेट की भाषा उसकी अपनी भाषा नहीं थी...