चटपटा फनी चुटकुला : समाज सेवा

मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (12:25 IST)
एक बुजुर्ग नाई था। एक बार माली उसके पास कटिंग कराने गया। 
कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने जवाब दिया- माफ कीजिए में आपसे पैसे नहीं ले सकता। मैं समाज सेवा कर रहा हूं। माली खुशी होकर दुकान से चला गया।
 

 
अगले दिन जब बुजुर्ग नाई अपनी दुकान पर पहुंचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन खुशबूदार लाल गुलाब और साथ में एक 'धन्यवाद' कार्ड।
एक हलवाई उसके पास कटिंग कराने पहुंचा। उसने भी जब कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। हलवाई भी खुश होकर वहां से चला गया।
अगले दिन जब नाई दुकान पर पहुंचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन गुलाब जामुन और साथ में एक 'धन्यवाद' का कार्ड।
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कटिंग करवाई, पैसे देने पर नाई ने पैसे लेने से इनकार कर दिया, यह कह कर कि वो समाज सेवा कर रहा है।
अगले दिन जब नाई दुकान पर पहुंचा तो जानते है, उसने दरवाजे पर क्या पाया....
...
...
एक दर्जन सॉफ्टवेयर इंजीनियर कटिंग का इंतजार करते हुए और सबके हाथ में फॉरवर्ड किए गए मेल के प्रिंट आऊट।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें