संता और दुकानदार

ND
एक बार संता एक दुकान पर गया और बनियान की माँग की।

दुकानदार ने उसे बनियान दिखाई।

बनियान देख संता ने उसकी कीमत पूछी।

दुकानदार- तीन सौ रुपए की है।

संता तपाक से बोल पड़ा- आप जरा डेल‍ी वियर बनियान बताइए, पार्टी वियर नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें