संता के जोक

ND

संता (माँ से)- आज सुबह जब मैं डैडी के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा।

माँ- पुत्तर, यह तो बड़ी अच्छी गल है। हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए।

संता- मगर माँ, मैं तो डैडी की गोद में बैठा हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें