गांव में रह रहे प्रेमसुख ने एक बार सरपंच को दावत देने की सोची। वह पंच के पास गया और बोला- आपको खाने में क्या पसंद है? पंच ने कहा- मछली। प्रेमसुख - लेकिन, मेरी बीवी को तो मछली पकाना नहीं आता। इस पर पंच ने एक कागज पर मछली पकाने का तरीका लिख दिया। प्रेमसुख मछली खरीद कर घर जा रहा था। रास्ते में एक चील मछली को झपट कर ले गई। इस पर वह बोला- ले जा, ले जा...। विधि तो मेरे पास है, पकाएगी कैसे?