1 . अभी मैंने बैठे बैठे सोचा कि....
क्यों ना लेट कर सोचा जाए.....!!!
2. जिनके यहां हेयर डाई स्टॉक में रखे हैं वो तो 21 दिन बाद चकाचक निकलेगी मुश्किल बिचारी एक एक पाऊच लाने वालियों की है ..21 दिन बाद धौली धट निकलेगी।
4. जरुरी काम हो तो किसी अड़ोसी पड़ोसी को पीछे बिठाकर ले जाएं ,
लठ्ठ हमेशा पीछे वाले को ही पड़ते हैं।
5 . शरीर का रंग हो जाएगा गेरू, आ मत जाना लाबरिया भेरू।
बदन से निकलेगी आग, मत जाना छत्रीबाग
6. कोरोना से बचने का आसान घरेलू उपाय
250 ग्राम सौंफ लें, 250 ग्राम अजवाइन लें 250 ग्राम सरसो लें..
इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें
अब इन्हें अलग-अलग करें, किन्तु घर से नहीं निकलें।