प्रितो- आजकल तुम मुझे प्यार नहीं करते...
बॉयफ्रेंड - नहीं यार, मैं काम में फंसा रहता हूं बस और कुछ नहीं है।
प्रितो- कोई काम-वाम नहीं है। जब देखो तब बहाना बनाकर मुझे टालते रहते हो।
प्रेम- नहीं यार सच में काम की टेंशन है।
प्रेम- ठीक है, बाद में मत कहना कि मैं बताता नही हूं।
सुनो ध्यान से बहुत ही रोचक बात है।
गाडी के साइलेंसर में कुछ प्रॉब्लम है। साफ किया पर फिर भी बहुत तेज आवाज आती है। तुम कल मिलना हम उस पर घुमने जाएंगे। तुम थोडा अंदर तक देखना आखिर क्यों इतनी तेज आवाज कर रही है। उसके बाद इंजन में भी गड़बड़ लगती है। अचानक से गाडी झटके के साथ बंद हो रही है लेकिन तुम शायद कुछ कर सको। ब्रेक का काम भी बचा है थोडे टाइट करना पड़ेंगे लेकिन सही हालत तब पता चलेगी जब मैं और तुम घुमने जाएंगे। और.....