60+वाले फूफा अलग नाराज है । उनमें से भी कुछ लोगों का भोजन अभी बाकी है
वो बात अलग है कि जब पँगत खाली थी तब वो नखरे कर रहे थे जीमने में। अब मारामारी है ।
और हलवाई घबरा के इंग्लैंड चला गया है....
वैसे यह बात और हैं कि पंगत लगने से पहले ही किसी ने अफवाह फैला दी कि जिस तेल मे पूड़ी निकली हैं वो तेल नकली हैं, तो कई लोग पंगत में गए ही नही, अब जब पता चला कि पूड़ी तेल में नही देशी घी में निकाल रहे है तो अब मन मसोस रहे हैं...