जवाब - धन्यवाद ! मुफ्त में लगने वाली वैक्सीन के लिए आपका नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज व सुरक्षित कर लिया गया है। आपका नंबर है सत्तर करोड़ पचास लाख बीस हजार तीन सौ दस ! आपका नंबर सामान्य परिस्थितियों में तीन वर्ष के पश्चात आएगा तब तक हाथ धोते रहें दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क पहनते रहें । फोन करने के लिए धन्यवाद .. आपका दिन शुभ हो।