Corona Virus Jokes: भारतीय वैक्सीन के लिए 7 दबाएं

कोरोना वैक्सीन वितरण व्यवस्था की ऑनलाइन सुविधा पर कॉल सेंटर से हो रही दिलचस्प वार्तालाप - 
 
टोल फ्री नं लगाया... हैलो.. अंग्रेजी में बात करने के लिए एक दबाएं हिंदी के लिए दो दबाएं. 
 
मैंने दो दबाया 
 
जवाब - रशियन वैक्सीन के लिए 1, अमेरिकी के लिए दो भारतीय के लिए सात दबाएं 
 
मैंने 7 दबाया 
 
जवाब - पुरुष के लिए एक और महिला के लिए दो दबाएं 
 
मैंने एक दबाया 
 
जवाब - खरीद कर लगाने के लिए एक और मुफ्त के लिए दो दबाएं 
 
मैंने दो दबाया 
 
जवाब - हाथ में लगवाने के लिए एक, कमर के लिए दो,  अन्य जगह पर लगवाने के लिए 7 दबाएं 
 
मैंने पुनः दो दबाया 
 
जवाब- कृपया मोबाइल नम्बर टाइप करें

मैंने टाइप कर दिया..
 
जवाब - धन्यवाद ! मुफ्त में लगने वाली वैक्सीन के लिए आपका नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज व सुरक्षित कर लिया गया है। आपका नंबर है सत्तर करोड़ पचास लाख बीस हजार तीन सौ दस ! आपका नंबर सामान्य परिस्थितियों में तीन वर्ष के पश्चात आएगा तब तक हाथ धोते रहें दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क पहनते रहें । फोन करने के लिए धन्यवाद .. आपका दिन शुभ हो।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी