टीचर : घर की परिभाषा बताओ?
टीटू : जो घर हौसले से बनाए जाते हैं, उसे हाउस कहते हैं।
जिन घरों में होम-हवन होते हैं, उन्हें होम कहते हैं।
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है, उन्हें हवेली कहते हैं।
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं, उन्हें मकान कहते हैं।
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है, उन्हें फ्लैट कहते हैं।