ये मुख्यत बेसन का बलिदान दे के बनाई जाती है(कभी कभी तेवड़े की दाल भी बेसन के साथ सती हो जाती है) बाकि आजकल अपने अपने चटोरे पन के हिसाब से इसमें चाहे जो आयटम मिलाके सेंव के केरेक्टर को खराब करने की साजिश चल री हेगी जैसे लोंग, टिमाटर, पालक, और न जाने क्या क्या... मिच्चर, डंठल, टेस्टी सब सेंव के कजिन हैं।
इंदौर में इसको बनाने के पवित्र सामाजिक कार्य में काफी सारे महानुभाव लगे हुवे हैं। इंदौर की सेंव, उज्जैन की सेंव, रतलाम की सेंव बोल के हर शहर में मिलती है।