नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा.....।
उस दिन ऑफिस आने पर जब तिवारी जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..।
तुरंत 10 स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया.....
10 स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे...!
तिवारी साहब की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे...
इतने में ही peon मिठाई का डब्बा लेकर आया...और तिवारी साहब को दिया...
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे मिठाई खा ली...!
"बधाई हो बधाई", तिवारी साहब चिल्लाए.....!
"बेवकूफों, रजिस्टर पर लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है....बिना देखे Same As Above' लिख देते हो........ ,!