भाड़ में 'मत' जाना अब : पेट पकड़ कर हंसेंगे इस चटपटे चुटकुले को पढ़कर

बैंक मैनेजर - मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं, तुमने उनसे बदतमीजी की। मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!
 
क्लर्क - हेलो, मिश्रा जी...!
 
मिश्रा जी - हां, बोल रहा हूं। 
 
क्लर्क - मैं बैंक से बोल रहा हूं जी। 
 
मिश्रा जी - बोलो...
 
क्लर्क - कल मैंने आपसे कहा था कि 'भाड़ में जा तू' 
 
मिश्रा जी - हां, तो? 
 
क्लर्क - तो अब मत जाना, बस यही कहने के लिए फोन किया था...!!! 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी