ट्रेन में एक आदमी का किसी पहलवान से झगड़ा हो गया, पहलवान ने उसे झापड़ मार दिया.
आदमी गुस्से में बोला, मुझे मार दिया तो मार दिया, मेरी पत्नी को हाथ लगाया तो ठीक नहीं होगा
पहलवान ने पत्नी को भी एक रसीद कर दिया.
आदमी गुस्से में बोला पत्नी को मारा वहां तक ठीक, मेरे बड़े बेटे को कुछ किया तो देख लेना.
पहलवान ने आव देखा न ताव, बड़े बेटे को भी थप्पड़ जड़ दिया.
इस तरह एक एक कर उस आदमी ने परिवार के सभी लोगों को पिटवा दिया.