पति परमेशवर को ऐसे में बस भूल ही जाऊं मैं।
मध्यम आंच पर चाय चड़ाऊं मैं।
व्हॉट्सएप को पढ़ती जाऊं मैं।
इतने में सखी का फ़ोन आया।
पार्टी का उसने संदेशा सुनाया।
करने लगी बातें मैं प्यारी।
ससुर जी बैठे हैं बाथरूम में।
खत्म हो गया पानी टंकी में।
कैंडी-क्रश गेम में उलझ गई थी मैं।
मोटर चालु करना ही भूल गई थी मैं।
ग्रुप की एडमिन बन कर है नाम बहुत कमाया।
सबके घर की बहुओं को अपने ही साथ उलझाया।