गुप्ता जी : आपके नाम कोई जमीन-जायदाद है?
आदमी : हां, गांव में एक खेत मेरे नाम है। प्लीज भाईसाब, अब बता दीजिए कि स्कूटर का स्टैंड कहां है?
गुप्ता जी : आखिरी सवाल, तुम पढ़े-लिखे हो?
आदमी : जी हां, मैं MBA कर रहा हूं। अब बताइए जल्दी से।
गुप्ता जी : भाईसाब, देखिए आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है। आपके माता-पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं आप खुद भी इतने पढ़े-लिखे हैं। पर मुझे अफसोस है कि आप इतनी-सी बात नहीं जानते कि स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है : एक मेन और एक साइड वाला।