डॉक्टर की सलाह से उड़े गुप्ता जी के होश, थका देगा हंसा-हंसा कर यह जोक

गुप्ता जी : आज मैं अपने हेल्थ के बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया..... डॉक्टर ने गंभीर होकर सलाह दी...
 
1) ज़्यादातर पैदल चला करो
2) कोल्ड्रिंक्स कम कर दो
3) शराब मत पीना
4) बहुत ज्यादा पानी पीओ।
5) अगर आस-पास जाना हो तो रिक्शा में मत जाओ, चल के जाओ।
6) बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो।
7) घर पर तेल, घी मत खाओ और मांस, अंडे, मछली मत खाना।
8)बार बार हाथ धोया करो...
 
मैंने "हाँ" तो बोल दिया..
 
फ़िर डरते-डरते सवाल पूछा:
 
डॉक्टर साब'...एक्चुली मुझे हुआ क्या है ?
 
तब डॉक्टर ने कहा : तुम्हें हुआ कुछ नहीं है...
 
मार्किट में काम धंधा है नहीं, मंदी बहुत छाई है, तुम्हारी income वैसे ही कम है ....
 
कोरोना हो गया तो इलाज झेल नहीं पाओगे.....

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी