डॉक्टर ने कहा- नहीं हसूंगा भाई, बता तो क्या हुआ ?
आदमी ने अपनी टांगे दिखाई वह बिलकुल पेंसिल जैसी पतली थी। डॉक्टर की हंसी निकल गई...,
मरीज गुस्सा हो गया। बोला- कहा था ना कि हंसोगे नहीं...।
डॉक्टर ने हंसी रोकते हुए कहा- अच्छा-अच्छा अब बता क्या हुआ ?
वह बोला- जी, मेरी ये टांगे सूज गई है।
अब तो डॉक्टर लोटपोट हो गया और बोला- अबे, तू भाग यहां से..., साला हंसाने के लिए ही आया था...।