मजेदार जोक : एक पति की सलाह दुनियाभर के पतियों के लिए

यदि आप पति हो और कभी एकदम सुबह 4.00 बजे जाग जाओ और चाय पीने की इच्छा हो जाए, जो कि स्वाभाविक है तो आप सोचेंगे कि चाय खुद ही बनाऊं या प्रिय अर्द्धांगिनी को जगाने का दुःसाहस करूं?
 
दोनों ही स्थितियों में आपको निम्नलिखित भयंकर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है और आप कुछ भी करो, आपको चार बातें तो सुननी ही हैं, जो ‌कि वास्तव में 40-50 से कम नहीं होती हैं।
 
● पहली परिस्थिति : आपने खुद ही चाय बनाई।
 
आपने यदि खुद चाय बना ली तो सुबह-सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 8 बजे जब भार्या जागेगी तब आपको सुनना ही है- क्या ज़रूरत थी खुद बनाने की, मुझे जगा देते। पूरी पतीली जलाकर रख दी और वह दूध की पतीली थी। चाय वाली नीचे रखी है दाल भरकर।
 
विश्लेषण : चाय खुद बनाने से पत्नी दुखी हुई, शर्मिंदा हुई, अपने अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ से भयाक्रांत हुई या कुछ और। आप कभी भी समझ नहीं पाएंगे। दूसरा ये कि दूध की पतीली में चाय बनाना तो गुनाह है, लेकिन चाय की पतीली में दाल भरकर रखी जा सकती है।
 
● दूसरी परिस्थिति : आपने पत्नी को चाय बनाने के लिए जगा दिया।
 
यदि आपने गलती से भी पत्नी को जगा दिया तो आप सुनने के लिए तैयार रहिए। ‌मेरी तो किस्मत ही खराब है। एक काम नहीं आता इस आदमी को। पिताजी ने जाने क्या देखा था। आधी रात को चाय चाहिए इन्हें। अभी-अभी तो पीठ सीधी ही की थी। बस आंख लगी ही थी और इनकी फरमाइशें हैं कि खत्म ही नहीं हो रही हैं। दिन देखते हैं, न रात। चाय बनकर, पीकर खत्म भी हो जाएगी पर 'श्लोक-सरिता' का प्रवाह अनवरत व अविरल चलता ही रहेगा।
 
● तीसरी परिस्थिति : एक अन्य विचित्र परिस्थिति।
 
यदि आप चाय खुद बना रहे हैं और शकर के डिब्बे में शकर आधा चम्मच बची है तो आपके दिमाग में विचार आएगा ही कि बड़े डिब्बे से निकालकर इसमें टॉपअप कर देता हूं। यदि आपने ऐसा किया तो पता है क्या सुनोगे?
 
शायद आप सोच रहे होंगे कि आपने बहुत शाबाशी वाला काम किया। नहीं, बल्कि आपको शर्तिया ये सुनना पड़ेगा- किसने कहा था शकर निकालने को? मुझे वह डिब्बा आज मंजवाना था।
 
निष्कर्ष : संसार में पत्नी की नजरों में पति नाम का जो जीव होता है, उसमें अकल का बिलकुल ही अभाव होता है। सर्वगुण संपन्न तो उसके पापा होते हैं और या फिर जीजाजी? इसलिए सभी पतियों को मेरी सलाह है कि कभी सुबह-सुबह नींद खुल जाए तो वापस मुंह ढांपकर सो जाएं, उसी में भलाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी