माया को छोड़ो और शांति के साथ रहो : लोटपोट कर देगा यह चुटकुला

एक आदमी सत्संग से घर पहुंचा और सीधे अपनी पत्नी से कहा कि देखो अब तुम मेरे साथ नहीं रहोगी।
 
हैरान पत्नी ने रोते हुए यह बात उस आदमी के दोस्त को बताई और समझाने को कहा।
 
दोस्त ने पूछा भाई हुआ क्या तुझे, जो माया भाभी को छोड़ रहा है?
 
 आदमी ने जवाब दिया - बाबा जी ने कहा है, माया को छोड़ो और शांति के साथ रहो...बस वही कर रहा हूं....
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी