ओटीपी शेयर न करें : हंसा देगा जोर से भैया-भाभी का चुटकुला
सेवानिवृत्ति से पूर्व भैया जी ने नियमानुसार भाभी के साथ बैंक में जॉइन्ट अकाउंट खुलवाया।
सेवानिवृत्ति के बाद जॉइन्ट अकाउंट में रिटायरमेंट बेनिफिट के 50 लाख जमा हुए और नियमित पेंशन भी प्रारम्भ हो गई।
भैया ने भाभी को ऑनलाइन बैंकिंग का सारा सिस्टम समझाया और ओटीपी का महत्व भी बताया, साथ ही चेतावनी भी दी कि, किसी भी स्थिति में कभी भी किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें।
एक रोज भैया जी अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया और कहीं चला गया।
तीन-चार घण्टे बाद लौटा तो आते ही भाभी से पूछा कि :"कोई कॉल तो नहीं आया था ?
भाभी: " बैंक वालों का आया था। "
भैया (घबराते हुए) : "ओटीपी से सम्बंधित तो नहीं था?
भाभी जी (गर्व से) : "अरे वाह! आप तो बड़े स्मार्ट हो। हाँ, ओटीपी ही पूछ रहे थे और कह रहे थे कि हमारे बैंकिंग स्टेटस को सिल्वर से हटाकर डायमंड में डालना है जो हमारे लिए बहुत बेनीफीशियल रहेगा।
भैया (बेहद आन्दोलित स्वर में) : " हे भगवान! कहीं तुमने उनको ओटीपी तो नहीं बता दिया ?
"भाभी जी : " अरे वाह, जब बैंक वाले खुद पूछ रहे थे तो क्यों न बताती।
भैया जी का सिर चकराया और वो धम्म से सोफे पर बैठ गया। हड़बड़ाया सा वो मोबाइल हाथ में लेकर बैंक के एप में लॉगिन करने लगा और साथ ही बड़बड़ाया : " अरी बेवकूफ, कमदिमाग, मूढ़ औरत, गए अपने लाखों रुपए आज, गए.....
लॉगिन के बाद चैक करने पर भैया सुखद आश्चर्य से भर उठा क्योंकि उसका अकाउंट सही सलामत था और साथ ही बैंक ने आज ब्याज की रकम भी जोड़ दी हुई थी।
फिर भैया ने भाभी से पूछा : " मोबाइल पर क्या तुमने सही ओटीपी बताया था?
भाभी जी: " हाँ जी, बिलकुल सही बताया था। बैंक वाले बार-बार मुझसे कह रहे थे कि, फिर से चैक कर बताओ लेकिन मैंने कहा कि, चैक करके ही बताया है। फिर पता नहीं क्या हुआ, फोन पर बोलने वाला मुझपर चिल्लाने लगा और गालियां बकने लगा तो मैंने भी गुस्से में आकर फोन काट दिया।
भैया जी: " क्या था ओटीपी ?
भाभी जी : "ओटीपी तो 2406 आया था लेकिन, अपना जॉइन्ट अकाउंट है न, तो मैंने मेरा आधा ओटीपी 1203 ही उन्हें बताया....