ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी? : कसम से लोटपोट कर देगा जोक

एक औरत ने अपनी पड़ोसन से पूछा: क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों और हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?
 
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो, दफ्तर से घर आकर शराब पीना शुरू कर देता हो और खाना खाते ही बूढ़े की तरह सो जाता हो।
 
जो नहाता न हो और टॉइलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो।
 
पड़ोसिन: नहीं, हरगिज नहीं। भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी!
 
औरत: तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी