पति : शोना, सारा किचन छान मारा कहां रखा है चाय पत्ती का डिब्बा?
पत्नी- तुम मर्दों को कोई काम कह दो तो जैसे पहाड़ टूट पड़ता है, सामने पड़ी चीज़ नज़र ही नहीं आती, वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो, उसके मिर्च मसाले वाले खानों में जो बिस्कुट का डिब्बा पड़ा है, जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है।