सुनो जी सर्कस देखने चले ? : कसम से कमाल का चुटकुला है

पत्नी : सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति : नहीं मैं बिजी हूं।
.
पत्नी : सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ों के शेर की सवारी करती है।
.
पति : तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो। चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे।
.
.
आगे की कहानी........
.
.
पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ों के लड़की नहीं आई।
 
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति : तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ों के आएगी ?
 
.
पत्नी : मैंने तो बिना कपड़ों के शेर कहा था, लड़की नहीं....
 
. (सर्कस में एक लड़की, बिना कपड़ों के शेर की सवारी करती है।) 
 
 कसम से, फिर से पढ़ लो

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी