एक आदमी ने भगवान से पूछा-
मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं
आदमी मान गया..।
अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।
उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया, फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।
पत्नी के जाने के बाद घर साफ किया..।
अभी नाश्ता करने ही बैठा कि कामवाली आ गई..।
वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।
उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया।
शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया..
शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।
अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।