ATM में पुरुष व महिलाओं के लिए निर्देश : मजेदार मस्त जोक

एक ATM में पुरुष व महिलाओं के लिए 
इस्तेमाल हेतु अलग-अलग दिशानिर्देश लिखे थे :-
.
.
..
.
..
पुरुषों हेतु :-....
1. आपका स्वागत है !
2. अपना कार्ड निकाले और ATM में insert करे !
3. अपना कार्ड बाहर निकाले !
4. अपना पिन नंबर टाइप करें !
5. आवश्यक राशि टाइप करें !
6. अपनी राशि और रसीद collect करें !
. ATM का उपयोग करने हेतु धन्यवाद !.
.
 
 
महिलाओं हेतु : 
1. हे भगवान !
2. अपने हेंड बेग में रखे सामान को बाजू बाली टेबल पर उडेल दें जिससे आप अपना कार्ड आसानी से ढूंढ सके !
3. कार्ड निकाले और ATM में insert करें !
4. कार्ड बाहर निकाले और दोबारा सही तरीके से insert करें !
5. अब टेबल पर पडे़ सामान में से वो डायरी निकाले जिसमें आपने अपना पिन कोड लिखकर रखा है !
6. हेड बेग में लगे आइने में अपना मेकअप चेक करे!
7. डायरी में लिखे पिन नंबर के एक एक Digit के नीचे उंगली रखते हुये आराम से Entry करें !
8. बाहर लाइन में खडे़ गुस्से में आ चुके लोगों को 2 मिनट रुकने का इशारा करें !
9.अपनी पासबुक निकाले जिसमें आपके last transaction की रसीद रखी हुई होगी जिससे खाते में शेष राशि का पता चल सके !
10. आवश्यक राशि की सावधानीपूर्वक Entry करें !
11. पैसे collect करे और अच्छे से गिन लें !
12. रसीद collect करें और सभी Entries की जांच कर लें !
13. चेक करें आपके मोबाइल में इस transaction का मैसेज आया है कि नहीं !
14. यदि मैसेज आया है तो रसीद से टैली कर ले !
15. यदि मैसेज नहीं आया है तो अपने पति/ पिता या भाई को यहीं से फोन करके बतायें !
16. अपना सामान वापस हेंड बेग में ठूंसे और एक बार फिर अपना मेकअप चेक करें !
17. आपका transaction पूरा हुआ !
18 . ATM का उपयोग करने के लिये धन्यवाद !
कृपया बाहर जाते हुये लाइन में खडे़ गुस्साये लोगों को Sorry अवश्य बोल दे !!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी