विंडो नहीं खुल रही : यह Technical Joke खूब हंसाएगा

पत्नी ने पति को फोन करके पूछा: विंडो नहीं खुल रही है। क्या करूं?
पति: खौलता हुआ पानी विंडो पर डालो और जब तक न खुले, इंतजार करो।
 
पत्नी: पक्का न?
पति: हां, हां... जादू-सा काम करेगा। एक बार ट्राय तो करो!
 
(कुछ देर बाद पति ने पत्नी से पूछ्ने के लिए कॉल किया कि उसका बताया उपाय काम आया या नहीं...)
 
पति: गर्म पानी वाला तरीका काम का था या नहीं?
पत्नी: पता नहीं... क्योंकि अब तो लैपटॉप ही नहीं खुल रहा!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी