कोरोना और जनता कर्फ्यू पर Social Media में चल रहे जोक्स
1. नोटबंदी की अपार सफलता के बाद पेश है 'घरबंदी'
और वो भी अपनी ही बंदी के साथ.
2 . आज हिन्दुस्तान जाग गया
सोया था जो भारी नींद में
वो इंसान आज जाग गया।
आज देखो फिर से मेरा हिंदुस्तान एक हो गया।
था कभी बिखरा, बिखरा
आज खिलता कंवल हो गया
खुशबू से वो आज अपनी
फिर गुलिस्तां हो गया
आज मेरा हिंदुस्तान देखो जाग गया।
शंख नाद हुआ आज भारी
बजी ताली, बजी है थाली
देखो तन के आज वो तैयार
मेरा देश रणबांकुरा हो गया।
तिलक कर रही है धरती
सजी सारी
फिर हवा
जय घोष आज होगया।
रुक न सका देश मेरा, देखो वो राही
चल दिया
आज मेरा हिंदुस्तान जाग गया।
3. सूनी सड़कें और घर में पूरा परिवार देखा हैं
बरसों बाद आज हम सबने पहले वाला रविवार देखा है..
4. सभी घर पर रहें और मस्त रहें
यदि कहीं घूमने का
मन करें तो google map
पर घूम लें...!
मैं खुद अभी स्विट्जरलैंड हूं।
थोड़ी देर में मलेशिया रवाना होने वाला हूं।
5 . जो वायरस किचन की छुट्टी घोषित नहीं करवा सकता...
ऐसे कमज़ोर वायरस की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. एक किचन पीड़ित महिला
6.जनता कर्फ्यू के दिन घर पर
बैठकर मैंने चावल के एक पैकेट में
57334 दाने निकाले
औ
दूसरे पैकेट में 57309 दाने निकले
दूसरे पैकेट में
पूरे 25 दाने कम निकले।
साथियों कृपया ध्यान दें
आपको लूटा जा रहा है।
7. जनता कर्फ्यू के दिन बीकाजी मिक्स नमकीन का छोटा पैकेट लाया उसमें 118 मटर, 98 मूंगफली, 11312 बारीक़ सेव के छोटे-बड़े टुकड़े, 14 गांठिए, 70 चिवड़ा, 1161 अलग-अलग दालें और 122 चने गिने हैं।
8.
चाहे कुछ भी हो जाये रहूंगा घर पर ही
कोरोना बाहर बुलाएगा मगर जाने का नहीं
9. पिछ्ले 24 घंटों की पुलिस रिपोर्ट
चोरी.... 00,
हत्या...00
एक्सीडेंट 00..
पति-पत्नी के बीच झगड़े 84,635
10. घर में पत्नी के ताने सुन सुन कर पति ने 108 पर कॉल करके बोला...
कि मेरी पत्नी में Corona के लक्षण नजर आ रहे हैं।
फिर क्या था
हॉस्पिटल वाले आए
और ले गए 14 दिन की आब्जर्वेशन में
और घर पर पति आराम से जी रहा है।
11. सब ज्ञान पेले जा रहे हो।
ये ज्ञान भी तो दो कि बीबी के साथ लगातार 18 घंटे रहने की टैक्निक क्या है।
12. सभी से मेरा तो ये निवेदन है, कि ज्यादा अफवाह भी नहीं फ़ैलानी,
अगर प्रशासन ने नेट बंद कर दिया तो घर बैठ कर अक्कड़ बक्कड़ खेलना पड़ जाएगा....!!
13 . जीवन में आप कितने भी
Positive हों
लेकिन वर्तमान में आपकी रिपोर्ट
Negative आना जरूरी है!
14. कोरोना का पता नहीं पर 5 बजे मालूम चल गया फिर से आएगा मोदी ही..