करवा चौथ जोक्स: जब पड़ोसन के चक्कर में पड़ोसी भूला बाजार में बाइक और बीवी

WD Feature Desk

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (17:00 IST)
ALSO READ: करवा चौथ पर पति-पत्नी का चटपटा जोक : मेरे अलावा कौन है वो...
 
करवा चौथ के एक-दो दिन पहले
बाजार में एक महिला को 
दोनों हाथों में भर-भर के 
मेहंदी लगवाने के बाद 
याद आया कि वो स्कूटी 
पर अकेले ही आई है,
...
वो परेशान खड़ी थी कि तभी,
उसके एक पड़ोसी सज्जन ने 
उसे पहचान लिया 
और फिर उसी की स्कूटी में 
उसे घर तक छोड़ दिया।
...
घर पहुंचने के बाद 
पड़ोसी को याद आया कि 
वह अपनी बाइक और बीवी 
दोनों को तो...
बाजार में ही छोड़ आया है।
 
हैप्पी करवा चौथ...।

ALSO READ: हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे यह चुटकुला पढ़कर: कुछ इस तरह चेक किया पति-पत्नी ने करवा चौथ व्रत का फल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी