कोरोना टाइम का करवा-चौथ : यह चुटकुला इतना हंसाएगा कि दिन बन जाएगा

मेरे एक मित्र को कार बेचने वाली कंपनी की सेल्स गर्ल के लगातार कार खरीदने के फोन आ रहे थे।तो उन्होंने टालने के हिसाब से बोल दिया कि आज रात 7-8 बजे के बीच आ जाऊंगा, हुआ यूं कि उसी दिन करवा चौथ का दिन था।
 
उसके बाद उनके घर से फोन आया कि आते समय बाजार से छलनी लेते आना, ऑफिस छूटने के बाद वह बाजार गए और एक छलनी खरीदी, कोरोना और लॉकडाउन के चलते के एक छलनी पर एक छलनी मुफ्त (free) में मिल रही थी। 
 
वह दोनों छलनी लेकर करीब 7:30 पर घर पहुंचे और फ्रेश होने चले गए।
 
 भाभी जी ने झोला चेक किया तो उनको दो छलनी दिखी तो उनका माथा ठनका।
 
तभी उस सेल्सगर्ल का फोन आ गया,जिसे भाभी जी ने उठाया, तो वो बोली, आपने वादा किया था कि आप आठ बजे तक आएंगे? मैं कब से तैयार होकर आपका इंतज़ार कर रही हूं।
 
उसके बाद की घटना बताने लायक नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी