राजू : केले किसलिए खरीद रहे हैं आप?
अधिकारी ने पूछा- उससे तुम्हें क्या, तुम तो भाव बताओ...
राजू :-आप प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन, वृद्धाश्रम में बांटने हों तो 15 रुपए दर्जन।
अधिकारी: ये क्या फंडा है ? अरे भई, सारे केले एक जैसे ही हैं तो भाव अलग अलग कैसे लोगे?
राजू : ये तो वसूली का आपके बिजली विभाग ही का स्टाइल है साहब, मैं तो बस वही तरीका केलों पर आजमा रहा हूं।