गाड़ी चलाते हुए अगर महिला सामने आ जाए तो .... : यह चुटकुला निराला है

गाड़ी चलाते हुए अगर कोई बच्चा सामने आ जाए तो पहले कोशिश करें कि गाड़ी को रोक लें मगर यह मुमकिन न हो तो फिर बच्चे के पीछे से निकालें क्यों कि साधारणतया बच्चा आगे की तरफ दौड़ता है। 
 
इसी प्रकार कोई बुजुर्ग गाड़ी के सामने आ जाए तो उसके आगे से गाड़ी निकालें क्यों कि वृद्धजन नॉर्मली पीछे की और हटते हैं। 
 
लेकिन ईश्वर न करे कोई महिला आपकी गाड़ी के सामने आ जाए तो हर हाल में गाड़ी रोकने का प्रयास करें। 
 
क्योंकि ईश्वर की यह अद्भुत और निराली रचना पहले आगे की तरफ भागती है फिर हड़बड़ा कर वापस पीछे की और उल्टे पैर भागेगी और अंत में जब कुछ समझ न आएगा तो दोनों कानों पर हाथ रखकर सड़क के बीचों बीच खड़ी हो जाएगी..!!
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी