औलाद है तू मेरी...!!! : कसम से लोटपोट कर देगा ये जोक

नंदू - मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ...?
 
 
मां - मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले...
 
 
 
नंदू ने भी ठीक वैसा ही किया...
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था...
 
 
 
नंदू (गुस्से में) - दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,
पर क्या करूं...?
 
औलाद है तू मेरी...!!!
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी