महात्मा जी बोले "मैं तीन तरह के लोगों से ज्यादा बदकिस्मत किसी को नहीं मानता।
पहला = जो पुराने कपड़े पहनता है जबकि उसके पास नए कपड़े हैं
दूसरा = अगर उसका घर गेहूं के डिब्बे से भरा होता लेकिन फिर भी वह भूखा रहता है।"
इतना कहकर महात्मा चुप हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।
एक भक्त ने पूछा, "अब तीसरा बदकिस्मत व्यक्ति बताओ।"
तब महात्मा ने कहा कि
तीसरा व्यक्ति वह है जो धन होते हुए भी अपनी पत्नी के भय से शराब नहीं पीता !