एक लड़की ने सिर्फ़ वकील से शादी करने में रूचि दिखाई।
लड़की से पूछा गया कि "तुम एक वकील पति ही क्यों चाहती हो...??"
उत्तर मिला :
"वो कमरे में घुसने के पहले और कमरे से निकलते समय सर झुकाता है।
वो हर शब्द बोलने से पहले Your Honour या My Lord कहता है।
उसे पुरुष होने का कोई घमंड नहीं होता, क्योंकि वो गाऊन पहनता है।
वो उस BAR (बार) में जाता है, जहां शराब नहीं परोसी जाती।