अंग्रेजी का टीचर कौन था : दिमाग का दही कर देगा यह चुटकुला

एक अमीर आदमी अपने प्यारे कुत्ते के साथ पार्क में मॉर्निंग वॉक पर था। 
अचानक झाड़ियों के पीछे से 
एक नकाबपोश निकला 
और 
ताबड़तोड़ 4-5 गोलियां कुत्ते  पर चला दीं, कुत्ते ने वहीं दम तोड़ दिया।
लेकिन नकाबपोश ने कुत्ते के मालिक उस अमीर आदमी को कुछ नहीं किया।
आदमी को बहुत अजीब लगा।
 उसने नकाबपोश से पूछा : 
" ये क्या किया भाई ? 
 
"
नकाबपोश बोला : 
" आपके एक गुप्त शत्रु ने मुझे एक लाख रुपए दिए और कहा... GO & KILL THAT SON-OF-A-BITCH. " 
अमीर आदमी ने नकाबपोश को 
बाहों में भर लिया 
और 
उसे धन्यवाद देते हुए बोला : 
" भाई, मैं ये तो नहीं जानता कि 
तुम्हारा अंग्रेजी टीचर कौन था,
मगर मैं उनका हमेशा अहसानमंद रहूंगा.... 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी