इस बारिश की ऋतु में
हमारे भारतीय पतियों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि हमारे पास ऐसी GirlFriend नहीं है जो शिफॉन की साड़ी पहन कर हमारे सामने डांस करें.
हमारे पास ऐसी बीवी है, जो बारिश होने पर जब हम ठंड में भीगे हुए घर पहुंचते हैं ,
तब वो हमारे पास दौड़कर आती है और बोलती है:.
अंदर मत आना, गेट पर ही खड़े रहो.. सारा घर गंदा हो जाएगा।
और फिर प्रताड़ना के बाद अंदर आने पर घर में बंधी रस्सियों पर टंगे टपकते कपड़ों से स्वागत करती है।