गर्लफ्रेंड (बॉयफ्रेंड से) - डार्लिंग, तुमसे शादी करने के बाद मैं तुम्हारी सारी चिंता और सारे दुख बाटूंगी और तुम्हारा बोझ हल्का करना चाहूंगी। तुम क्या कहते हो?
बॉयफ्रेंड- प्रिये, तुम्हारी सोच तो बहुत अच्छी है, परंतु मेरे पास चिंता-दुख कुछ भी नहीं हैं।
गर्लफ्रेंड- जानेमन, वो इसलिए कि अभी तक हमारी शादी नहीं हुई है ना।