एक दिन सास (बहू से) बोली- बहू रानी भगवान ने तुम्हें दो-दो आंखें
सिर्फ मोबाइल देखने के लिए नहीं दी हैं,
कुछ नहीं तो चावल से 2-4 कंकड़ ही बीन दिया करो।
.
बहू (जवाब में बोली)- मां जी, भगवान ने भी
आपको 16-16 दांत,
सिर्फ मेरी बुराई करने के लिए नहीं दिए हैं,
2-4 पत्थर भी कभी-कभी चबा लिया करो...।