टमाटर पर बन रहे हैं चटपटे खट्टे मीठे चुटकुले-मीम्स-शायरी

Tomato Funny Jokes
'इतने भाव तो फ्रेंड्स के ट्रिप प्लान करने में नहीं बढ़ते जितने टमाटर के बढ़ रहे हैं।' टमाटर की कीमत के कारण देश में बवाल मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 80-100 रूपए किलो तक पहुंच गई है। टमाटर के बढ़ते भाव के कारण भारतीय किचन में चटपटा स्वाद थोडा कम हो गया है। एक आम आदमी के लिए रोज़ इतने महंगे टमाटर खाना उसकी पॉकेट के लिए थोडा अनहेल्दी है। टमाटर के बढ़ते भाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई तरह के फनी मीम, शायरी और जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप भी हंस पड़ेंगे। तो पेश हैं आपके सामने मजेदार टमाटर के चुकुले.......
 
1. 'कुछ सब्जी वाले तो अब गली में आते ही चिल्ला कर आवाज़ लगाते हैं "है कोई माई का लाल, जो खरीदे टमाटर लाल।"

 
2. 'आज कल टमाटर भी बड़ा आदमी बन गया है, सेब के साथ उठना बैठना है इसका।'
 
3. 'वो दावा कर रहा था खुद के गरीब होने का, आज उसको बाज़ार से टमाटर लाते देखा।'
 
4. 'आज दो किलो टमाटर लिए हैं दोस्तों, फ्रिज में रखूं या लॉकर में।'
 
5. 'फिर से हार्ट अटैक आ गया एक हार्ट मरीज को, जब डॉक्टर ने कहा टमाटर का सूप पिया करो।' 
 
6. 'इतने भाव तो फ्रेंड्स के ट्रिप प्लान करने में नहीं बढ़ते जितने टमाटर के बढ़ रहे हैं।' 
dd
आपको बता दें कि टमाटर के भाव बारिश के मौसम के कारण बढ़ गए हैं। साथ ही कई जगह पर टमाटर 110 रूपए किलो के भाव से भी बिक रहे हैं। साथ ही अप्रैल-मई के बीच ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण टमाटर की खेती कम हुई है। 
ALSO READ: क्या मैं अपने बाल कटवा लूँ ??? Husband-Wife का यह जोक एक नंबर है

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी