वायरल हो रहा यह मस्त चुटकुला: जब अगले जन्म पर सत्संग में हुई चर्चा

WD Feature Desk

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (16:51 IST)
एक सत्संग के दौरान- 
संत प्रवचन करते हुए कहने लगे कि,
जो इस जन्म में नर है 
वो अगले जन्म में भी नर ही होगा 
...और जो इस जन्म में नारी है 
वो अगले जन्म में भी नारी होगी,
महाराज के इतना कहते ही, एक माता जी उठ कर जाने लगीं।
.
संत ने कहा- माता जी,
कहां जा रही हो ऐसे बीच में से उठ कर?
.
माता जी (गुस्से में बोली)- यदि अगले जन्म में भी,
मुझे रोटियां ही बनानी है 
तो फिर सत्संग सुन कर क्या फायदा भला, 
अगले जन्म में नहीं बनाना मुझे रोटियां-वोटियां।
हा... हा...हा...
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी