मालकिन (नौकरानी) से- मीना, मैं तुम्हारी हरकतों से
तंग आ गई हूं।
तुम कल शाम
बरामदे के कोने में खड़े-खड़े
किसी से फुस-फुसाकर बातें कर रही थी।
.
कुछ देर बाद मालिकन फिर बोली- कहो, कौन था वो?
दूध वाला या डबल रोटी वाला?
माया ने (बेहद सादगी से) पूछा- मालकिन, वैसे भी आपको कुछ याद नहीं रहता
ये बात 7 बजे से पहले की है