गर्भ संस्कार पर कार्यशाला आज

गर्भावस्था में भी गर्भस्थ शि‍शु को संस्कार देने की प्रक्रिया को गर्भ संस्कार कहा जाता है, जो वर्तमान में काफी प्रचलित है और लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं। इसी को देखते हुए इंदौर में संस्था सुर-सागर म्युजिक थैरेपी एवं रिसर्च द्वारा गर्भ संस्कार विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 
 
15 फरवरी सोमवार को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य, गर्भावस्था में ही गर्भ में पल शि‍शु को संस्कार देने संबंधी विभि‍न्न पहलुओं पर प्रकाश डालना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि‍ के तौर पर इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि उपस्थि‍त होंगे। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक- डॉ. दिव्या गुप्ता, पूर्व संयुक्त संचालक शि‍क्षा विभाग - डॉ. कौशल पांडे एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गोपाल पाराशर इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शि‍रकत करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें